29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटन के अभाव में छात्रों को नहीं मिली पोशाक राशि

बैकुंठपुर प्रखंड के विद्यालयों में अबतक नहीं बंटी पोशाक राशि पोशाक राशि से वंचित छात्रों में आक्रोश,आये दिन कर रहे हंगामा संवाददाता. बैकुंठपुर मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि छात्रों को नहीं मिल रही. आवंटन के अभाव में छात्र राशि से वंचित हैं. प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में राशि नहीं बांटे जाने से आये दिन हंगामा […]

बैकुंठपुर प्रखंड के विद्यालयों में अबतक नहीं बंटी पोशाक राशि पोशाक राशि से वंचित छात्रों में आक्रोश,आये दिन कर रहे हंगामा संवाददाता. बैकुंठपुर मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि छात्रों को नहीं मिल रही. आवंटन के अभाव में छात्र राशि से वंचित हैं. प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में राशि नहीं बांटे जाने से आये दिन हंगामा हो रही है. शिक्षा विभाग छात्रों को राशि मुहैया कराने के लिए पहल नहीं कर पा रही. इसके कारण विद्यालयों में राशि नहीं भेजी जा रही है. शिक्षकों को कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है. प्रखंड में करीब 156 मिडिल व प्राथमिक विद्यालय हंै, जिनमें सामान्य वर्ग के छात्रों को राशि नहीं दी गयी है. शिक्षकों की मानें, तो विद्यालयों में कक्षा एक, दो, तीन, छह व सातवीं के छात्रों को राशि नहीं मिली है, जबकि अन्य वर्ग के छात्रों के बीच राशि का वितरण कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के अनुसार, विद्यालयों के एचएम की ओर से अधिक छात्रों की संख्या दिखा कर राशि के आवंटन की मांग की गयी थी, जिसकी जांच कराने का निर्देश डीएम ने दिया था. जांच की प्रक्रिया लंबे समय तक चलने के कारण राशि का आवंटन नहीं हो सका, जबकि अन्य प्रखंडों में पोशाक राशि का वितरण कर दिया. इस संबंध में डीडीओ राम राज मांझी ने बताया कि वर्ग तीन, चार व पांच के छात्रों की राशि ट्रेजरी से पास करा कर विद्यालयों में भेज दी गयी है. अन्य वर्गों के राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण पोशाक राशि से वंचित होना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें