गोपालगंज. बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक रतिकांत साह के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधि मंडल डीइओ तथा डीपीओ स्थापना से मिला .
उन्होंने शिक्षकों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की .डीपीओ स्थापना ने सर्वशिक्षा अभियान से वेतन भुगतान के लिये राशि की मांग की तथा जनवरी तक भुगतान करने का आदेश दिया.अन्य समस्याओं को समाधान एक सप्ताह के अंदर करने का आश्वासन पदाधिकारियों ने दिया .मौके पर अशोक तिवारी ,रौशन कुमार,शंभु प्रसाद तथा वीरेंद्र प्रसाद आदि थे.