28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात फॉलोअप- कबाड़ कारोबार से जुड़ा विजय मल के हत्या का तार

पुलिस के लिये चुनौती बना हत्या कांडपुरानी रंजिश को लेकर हत्या की संभावना खंगाल रही पुलिससंवाददाता. हथुआमीरगंज के हरखौली पूरब टोला में चाकू मार कर विजय मल चौहान की हत्या की तार मीरगंज के कबाड़ करोबार से जुड़ा हो सकता है. इस कारोबार को लेकर पुरानी रंजिश में दर्शन कबाड़ी वाले के द्वारा घटना का […]

पुलिस के लिये चुनौती बना हत्या कांडपुरानी रंजिश को लेकर हत्या की संभावना खंगाल रही पुलिससंवाददाता. हथुआमीरगंज के हरखौली पूरब टोला में चाकू मार कर विजय मल चौहान की हत्या की तार मीरगंज के कबाड़ करोबार से जुड़ा हो सकता है. इस कारोबार को लेकर पुरानी रंजिश में दर्शन कबाड़ी वाले के द्वारा घटना का अंजाम देने का मामला सामने आया है. पुलिस कबाड़ी वालों की तलाश कर रही है. हत्या के पीछे के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. जानकारों का कहना है कि विजय मल की शादी 3 साल पहले हुई थी. हालांकि काफी गरीबी से विजय मल चौहान का परिवार जुझ रहा था. कबाड़ वाले के साथ क्या दुशमनी थी इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. इस हत्या कांड के बाद उसके परिजनों में इस कदर खौंफ व्याप्त है कि परिवार के लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे. चर्चाओं पर यकीन करे तो विजय मल को लेकर भी कई बातें सामने आ रही है. पुलिस के लिये यह हत्या कांड को सुलझाना चुनौती है. हालांकि इस घटना में नामजद प्राथमिकी करने की तैयारी चल रही है. मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें