बरौली (गोपालगंज) : बरौली पीएचसी के पास रविवार को एक नवजात का शव मिला. आवारा कुत्तों ने उसे अपना निवाला बनाया था. पीएचसी के सामने कुत्तों का झुंड नवजात शिशु को निवाला बना रहा था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व पुलिस अफसर घटना से अनजान बने रहे. दिन की इस घटना ने समाज को शर्मसार कर दिया.
काफी देर बाद भीड़ देख कुत्ते उसे पास की झाड़ी में ले गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह पीएचसी के पास सरफरा-सीवान सड़क किनारे नवजात शिशु पड़ा था.