बैकुंठपुर: प्रखंड मुख्यालय पर स्थित दिघवा दुबौली सेंट्रल बैंक के चपरासी की हेराफेरी अंतत: खुल कर सामने आ गयी है. मैनेजर एनपी सिंह ने उसे लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में निलंबित कर दिया है. निलंबित चपरासी पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है.
बैंक सूत्रों ने बताया कि सुभाष प्रसाद बैंक के काउंटर पर खुद बैठता था. ग्राहक पैसा जाम करने आते, तो उनके वाउचर की रिसिविंग देकर राशि पॉकेट में रख लेता था. इस बीच ग्राहक गुडि़या देवी, किशुनपति देवी समेत कई महिलाएं और पुरुष राशि की निकासी करने पहुंचे, तो पता चला कि उनके खाते में पैसा नहीं है.
इस पर बैंक के मैनेजर से जब पूछताछ की, तो बैंक मैनेजर ने रिसिट मांगी. ग्राहकों ने रिसिट दिखायी. इस मामले की रिजनल मैनेजर ने खुद जांच की. जांच में लाखों की हेराफेरी का मामला सामने आया. शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच चल रही है.