गोपालगंज. डीएम कृष्ण मोहन ने जिला एवं प्रखंड तथा अंचल के पदाधिकारियों से पेंशन एवं सेवांत कालबद्ध निष्पादन के लिए विहित प्रपत्र में रिपोर्ट की मांग की है. उन्होंेने प्रपत्र 1,2,3,4,5 में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि सेवांत लाभ एवं पेंशन लाभ से वंचित कर्मियों को लाभ दिया जा सके. विहित प्रपत्र में मासिक प्रतिवेदन प्रत्येक माह 30 तारीख तक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है.
डीएम ने कोषागार पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला उपभोक्ता फोरम, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी से रिपोर्ट की मांग की गयी है.