पैक्स अध्यक्ष समेत सात लोग घायल पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार पैक्स चुनाव की पुरानी रंजिश में घटना फोटो न. 31 सदर अस्पताल में पुलिस हिरासत में इलाज कराते घायल संवाददाता, गोपालगंज हथुआ थाने के चैनपुर गांव में पैक्स चुनाव की पुरानी रंजिश में मंगलवार को दो पक्षों में खूनी झड़प हो गयी. झड़प में दोनों पक्षों से पैक्स अध्यक्ष समेत सात लोग घायल हो गये. घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. घटना की सूचना पाकर हथुआ पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें कई पैक्स अध्यक्ष नंदकिशोर राय भी शामिल हैं. मारपीट के बाद चैनपुर गांव में दोनों पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति बनी है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से चुनावी रंजिश चल रही थी. सुबह पैक्स अध्यक्ष नंद किशोर राय, नीष ू राय व अजय कुमार के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें आनंद कुमार, ब्रजेश कुमार, दिग्विजय प्रताप समेत सात लोग घायल हो गये. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. अजय कुमार ने पैक्स अध्यक्ष पर मारपीट कर 20 हजार रुपये लूटपाट करने का आरोप लगाया है. वहीं, पैक्स अध्यक्ष ने चुनावी रंजिश के कारण मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों से पुलिस ने अजय कुमार, आनंद राय, ब्रजेश राय, दिग्विजय प्रताप, नंदकिशोर रा तथा नीषू राय को गिरफ्तार कर लिया है.
BREAKING NEWS
हथुआ थाने के चैनपुर में खूनी झड़प
पैक्स अध्यक्ष समेत सात लोग घायल पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार पैक्स चुनाव की पुरानी रंजिश में घटना फोटो न. 31 सदर अस्पताल में पुलिस हिरासत में इलाज कराते घायल संवाददाता, गोपालगंज हथुआ थाने के चैनपुर गांव में पैक्स चुनाव की पुरानी रंजिश में मंगलवार को दो पक्षों में खूनी झड़प हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement