Advertisement
मिंज स्टेडियम में नौ बजे झंडोत्तोलन
आंबेडकर भवन में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम गोपालगंज : मिंज स्टेडियम सोमवार को आजादी के तरानों से गूंज उठेगा. यहां देश की आन-बान और शान का तिरंगा लहरायेगा. मौका होगा गणतंत्र दिवस का. इस अवसर पर बच्चे-बच्चियां अपनी प्रतिभा का जलवा भी बिखेरेंगे. जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मिंज स्टेडियम में आयोजित होगा. इसके […]
आंबेडकर भवन में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
गोपालगंज : मिंज स्टेडियम सोमवार को आजादी के तरानों से गूंज उठेगा. यहां देश की आन-बान और शान का तिरंगा लहरायेगा. मौका होगा गणतंत्र दिवस का. इस अवसर पर बच्चे-बच्चियां अपनी प्रतिभा का जलवा भी बिखेरेंगे. जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मिंज स्टेडियम में आयोजित होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नौ बजे मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन के साथ होगा. यहां एसएस बालिका उच्च विद्यालय की छात्रएं राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगी. स्काउट के बच्चे परेड का प्रदर्शन करेंगे. इसके पूर्व 6.30 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी. उसके बाद सभी प्रतिमाओं पर अधिकृत पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल पर फैंसी मैच, झांकी सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
शाम 9 बजे से 10 बजे तक आंबेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
रहेगी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था : गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी. ग्राउंड में बैठने के लिए बैरिकेडिंग की गयी है. छात्राओं के निकलने के लिए स्टेडियम के द्वार पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. सफाई व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. सभी बच्चों के लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement