Advertisement
मंगुरहा में देखे गये हथियारों से लैस चार संदिग्ध!
गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगुरहा गांव एक बार फिर सहम उठा है. मंगुरहा गांव में रविवार की अहले सुबह 5.30 बजे हथियारों से लैस चार संदिग्ध व्यक्ति दियारे की तरफ जाते देखे गये हैं. चारों के पीठ पर बैग और हाथ में अत्याधुनिक हथियार थे. यह बात गांव में फैल गयी. चारों के […]
गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगुरहा गांव एक बार फिर सहम उठा है. मंगुरहा गांव में रविवार की अहले सुबह 5.30 बजे हथियारों से लैस चार संदिग्ध व्यक्ति दियारे की तरफ जाते देखे गये हैं. चारों के पीठ पर बैग और हाथ में अत्याधुनिक हथियार थे. यह बात गांव में फैल गयी.
चारों के नक्सली होने की आशंका से लोग भयभीत हैं. ध्यान रहे कि गत 17 जनवरी की रात में नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में धमकी भरा परचा बरामद किया गया था. नक्सली परचे में सांसद, डीएम, एसपी,जिला जज समेत एक दर्जन अधिकारी, सासामुसा तथा सिधवलिया चीनी मिल से करोड़ों रुपये की लेवी 31 जनवरी तक मांगी गयी है.
लेवी नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है. इसके अलावा रामनगर के योगेंद्र सिंह की हत्या में शामिल डेढ़ दर्जन लोगों की हत्या की धमकी दी गयी. नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आखिर कहां से धमकी भरा परचा आया, यह आज भी रहस्य बना है. पुलिस इस रहस्य से परदा नहीं उठा सकी है. नक्सली परचा चिपकाने के बाद दर्जन भर लोगों से पूछताछ की चुकी है. परचा चिपकाने के तीसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने नवादा मठ से दो अंतरप्रांतीय अपराधियों को गिरफ्तार किया.
इन अपराधियों के पास से दो विदेशी पिस्तौल, भारी मात्र में गोलियां बरामद हुईं. पुलिस ने इन अपराधियों परचे से कनेक्शन होने से इनकार किया. चार संदिग्धों के दियारे में जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने इनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement