फोटो-2 गोपालगंज. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पीले परिधानों को पहन कर वसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस को संयुक्त रूप से मनाया. किसी ने गणतंत्र दिवस के महत्व को जाना, तो किसी ने पंतग बनाना सीखा. नौनिहालों ने वसंत गीत गाकर खूब धमाल मचाया. रेह सेंट्रल स्कूल, बघउच के बच्चों ने वसंत का आनंद लिया. बच्चों ने पीले वस्त्र पहन कर पतंग बनाना सीखा. कार्यक्रम में वाराणसी से पहुंचे विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रहे पं. वशिष्ट चतुर्वेदी, विद्यालय के निदेशक आशा चौबे, राम बालक चौबे, नीलम राय, अजीत तिवारी, सेवानिवृत्त फौजी, मेवालाल प्रसाद ने गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी का महत्व बच्चों को बताया. रिंकी तिवारी, बबली राय, चांदनी दीक्षित, त्रिलोकी चौबे आदि मौजूद थे. सरस्वती वंदना भी कीएसएस पब्लिक स्कूल, दिघवा दुबौली में छात्र-छात्राओं ने वसंत उत्सव मनाया. बच्चों ने पतंग बनाना सीखा और पीले भोजन का लुत्फ लिया. वहीं, मां सरस्वती की वंदना भी की गयी. विद्यालय के निदेशक संजय सिंह ने सहयोग दिया. वसंत के गानों को गुनगुना कर डांस कराया. कार्यक्रम में कोमल, प्राची चौधरी, रितिका पांडे, मानसी बत्रा, शुभि गर्ग, निराली जैन, शिवानी पॉल, शीतल धीमान उपस्थित थे.बच्चों ने वसंत का उत्सव मनायाशहर के मालवीय नगर में छोटे छोटे बच्चों ने वसंत का उत्सव मनाया. इस दौरान बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा की. बाद में एक -दूसरे को अबीर लगाया. बच्चों को वसंत उत्सव व विद्या के महत्व के विषय में बताया गया. नन्हे बच्चे वसंती कपड़े पहन कर पहुंचे. बच्चों में सोनू मिश्रा, प्रणव कुमार छोटू, आशीष कुमार, शिवम कुमार पांडेय, सुभम कुमार, अनमोल, कृतिमान, अंकुर आदि ने मिल कर खूब धमाल मचाया.
BREAKING NEWS
बच्चों ने हषार्ेल्लास से मनायी वसंत पंचमी
फोटो-2 गोपालगंज. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पीले परिधानों को पहन कर वसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस को संयुक्त रूप से मनाया. किसी ने गणतंत्र दिवस के महत्व को जाना, तो किसी ने पंतग बनाना सीखा. नौनिहालों ने वसंत गीत गाकर खूब धमाल मचाया. रेह सेंट्रल स्कूल, बघउच के बच्चों ने वसंत का आनंद लिया. बच्चों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement