Advertisement
मांझा में पंचायती के दौरान खूनी झड़प
गोपालगंज : मांझा थाने के बलुही बाजार में पंचायती के दौरान दो पक्षों में खूनी झड़प हो गयी. इस दौरान तलवार व फरसा चला. इसमें दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बतायी गयी. घटना के बाद गांव में […]
गोपालगंज : मांझा थाने के बलुही बाजार में पंचायती के दौरान दो पक्षों में खूनी झड़प हो गयी. इस दौरान तलवार व फरसा चला. इसमें दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बतायी गयी. घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस ने दोनों पक्षों से एफआइआर दर्ज की है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बलदेव प्रसाद और हेमंत कुमार मिश्र के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बलदेव प्रसाद की तरफ से जिलाधिकारी के यहां आवेदन दिया गया था. दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद को देख बलुही बाजार में गुरुवार को पंचायती बुलायी गयी. पंचायती में पहुंचते ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया.
हाथापाई के बीच फरसा व तलवार चलने लगी.इसमें वीरेंद्र प्रसाद, बलदेव प्रसाद, मनोज प्रसाद, प्रदुमन प्रसाद तथा दूसरे पक्ष से हेमंत कुमार, विश्वनाथ मिश्र, आशुतोष मिश्र सहित 10 लोग घायल हो गये. पंचायती में झड़प से बाजार में अफरातफरी की स्थिति बन गयी. आसपास के लोगों ने घायलों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद सदर अस्पताल में पुलिस पहुंची. दोनों पक्षों की ओर से घायलों का बयान दर्ज किया गया. पुलिस अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू करने में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement