गोपालगंज. उचकागांव प्रखंड के सांखे साख गांव में स्थित मदरसा इसलामिया फैजुर रसूल की आम बैठक मंे सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया.
विद्यालय के शिक्षक नवी अहमद की मौजूदगी में मदरसा के सेक्रेटरी अलाउदीन आलम को चुना गया. जबकि सदर बादशाह साहब, नायब सेक्रेटरी, हासिम, नायब सदर, अब्दुल जमिल, खजांची, इजहार अहमद सदस्य में पूर्व मुखिया डॉ अजिमुल हक अंसारी व हसमुदीन अंसारी को चुना गया.