गोपालगंज: मानव मसीहा उदय कार्यक्रम का आयोजन प्रजा पिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रजा पिता ब्रहृमा के 46 वीं पूर्ण तिथि के मौके पर आयोजित कि गयी थी.पूण्य तिथि को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाये जाने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
जिसमें मन संताप हरने के लिये मानव मसीहा उदय के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.जिसमें उत्तर बिहार सब जोन इंचार्ज राज योगिनी ब्रहृम कुमारी ,रानी दीदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए .कहा कि परम पिता परमात्मा शिव बाबा अपने सकार माध्यम प्रजा पिता ब्रहृमा के द्वारा विश्व परिवर्तन का कार्य करा रहे है.
गृहस्थ में रहते अविनाशी सुख शांति प्राप्त करने का सहज रास्ता है. जीवन में ईश्वर को पाने के लिये घर त्यागने की नहीं बल्कि विकारों को त्यागने की जरूरत है .इस मौके पर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय ,प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर सिंह , केके सिंह , नरोत्तम सिंह ,छोटेलाल चौधरी , विजय कुमार राय , प्रमोद पटेल ,ब्रजेश ,संजीव कुमार , मणिंद्र सिंह , अंगुर बहन , अनिता बहन , उर्मिला बहन,सुनीता बहन आदि मौजूद थी. जब कि मंच का संचालन गणेश भाई ने किया .