पंचदेवरी: प्रख्ंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजापुर महंथ में ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब विद्यालय भवन निर्माण कार्य के दौरान सोमवार को दूसरी बार छज्जा टूट कर गिर पड़ा. काफी संख्या में विद्यालय परिसर में पहुंचे ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया तथा निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय भवन का निर्माण कार्य जब से शुरू हुआ है, तभी से यहां घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रधानाध्यापिका से कई बार कहने से भी कोई सुधार नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिन पहले भी दो मंजिल पर चल रहे कार्य के दौरान खंभा टूट कर नीचे गिर पड़ा था.
उस बार भी ग्रामीणों ने विद्यालय पर जम कर हंगामा किया था. प्रधानाध्यापिका द्वारा तुरंत मरम्मत कराने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. इसी बीच सोमवार को फिर विद्यालय का छज्जा टूट कर गिर पड़ा. महज संयोग था कि विद्यालय में बच्चे नहीं थे, अन्यथा किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था. दूसरी बार छजा टूटने की सूचना पर ग्रामीण और उग्र हो गये और हंगामा करने लगे.
हंगामा करनेवालों में पूर्व बीडीसी सदस्य ब्रजभूषण साह, इनताभ असारी, विजय कुमार सिंह, अनवर अंसारी, जतन मांझी, प्रभुनाथ राम, अमरेंद्र मांझी, शहाबुद्दीन, संदीप चौहान, व्यास मांझी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. विद्यालय की प्रधान शिक्षिका आरती सिंह ने बताया कि छज्जा ढालने का काम एक ठेकेदार को सौंपा गया है. उसकी मांग के अनुसार सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है, जहां तक छज्जा टूटने की बात है, तो यह उसकी लापरवाही है. मेरे द्वारा अपनी देखरेख में छज्जा का निर्माण कराया जायेगा.