गोपालगंज : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा का उम्मीदवार हर जिले में होगा. गंठबंधन के साथ हर जगह पार्टी रहेगी. वह यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में ही बिहार विकास के रास्ते पर जा सकता है. बिहार में आनेवाली अगली सरकार एनडीए की होगी. बिहार में एनडीए का मुखिया कौन होगा, इसकी औपचारिक घोषणा चुनाव के पहले या बाद में की जायेगी. जनता परिवार के विलय पर चल रही प्रक्रिया पर श्री कुशवाहा ने कहा कि सिर फुटौव्वल खेल चल रहा है. एक सवाल के जवाब में श्री कुशवाहा ने कहा कि विलय हुआ भी, तो लालू प्रसाद ही हावी रहेंगे. यही वजह है कि जदयू के अधिकतर नेता विलय के पक्ष में नहीं हैं. लेकिन, जनता इनके वर्चस्व की कोशिश को सफल नहीं होने देगी.