21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा के लिए आये 48,100 फॉर्म

मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरवाने की कार्रवाई में जुटा विभाग17 मार्च से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षासंवाददाता.गोपालगंजआगामी मैट्रिक की सफल परीक्षा को लेकर विभाग जुट गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इसके तहत 48,100 फॉर्म डीइओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिये गये हैं. फॉर्म के वितरण को लेकर डीइओ कार्यालय ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी […]

मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरवाने की कार्रवाई में जुटा विभाग17 मार्च से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षासंवाददाता.गोपालगंजआगामी मैट्रिक की सफल परीक्षा को लेकर विभाग जुट गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इसके तहत 48,100 फॉर्म डीइओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिये गये हैं. फॉर्म के वितरण को लेकर डीइओ कार्यालय ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. फॉर्म लेने के लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या उनके द्वारा नामित शिक्षक प्रतिनिधि डीइओ कार्यालय में पहुंचने लगे हैं.फॉर्म भरने को लेकर छात्रों में ललकआगामी मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म आने की सूचना प्राप्त होते ही छात्रों में इसको लेकर ललक बढ़ने लगी है. छात्र-छात्रा इसके लिए विद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.38,957 छात्र-छात्राओं का हुआ है रजिस्ट्रेशन 17 मार्च से प्रारंभ होने वाली मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में 38957 छात्र-छात्राओं द्वारा ही रजिस्ट्रेशन कराया गया है. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इसके अलावा प्राइवेट छात्र-छात्राएं हैं116 विद्यालयों में भरे जायेंगे फॉर्म17 मार्च से प्रारंभ होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले के 116 उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा ही अपने-अपने फॉर्म भरने हैं. फार्म में त्रुटि न हो, इसको लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापकों द्वारा सतर्कता बरती जा रही है.क्या कहते हैं अधिकारीउच्च विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मैट्रिक फॉर्म भरने में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसका प्रधानाध्यापक पूरा ध्यान रखेंगे. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. अशोक कुमार डीइओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें