21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ा फेंका तो लगेगा जुर्माना!

गोपालगंज : शहर की सड़कों व गलियों में कूड़ा फेंका, तो नगर पर्षद अब जुर्माना लगायेगा, ताकि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आये. इस आशय का निर्देश शासन से भी आया है. इसके तहत अभियान चलाया जायेगा और कूड़ा फेंकनेवालों से 50 से पांच हजार रुपये तक शुल्क वसूले जायेंगे. अस्पताल, होटल, कोचिंग सेंटर, […]

गोपालगंज : शहर की सड़कों व गलियों में कूड़ा फेंका, तो नगर पर्षद अब जुर्माना लगायेगा, ताकि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आये. इस आशय का निर्देश शासन से भी आया है.
इसके तहत अभियान चलाया जायेगा और कूड़ा फेंकनेवालों से 50 से पांच हजार रुपये तक शुल्क वसूले जायेंगे. अस्पताल, होटल, कोचिंग सेंटर, बरात घर आदि निशाने पर होंगे. नगर को स्वच्छ रखने के लिए नगर पर्षद को निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि वह टीम बना कर संबंधित प्रतिष्ठानों के साथ ही जहां से भी कूड़ा फेंके जाने की शिकायत मिले, वहां का मुआयना कर संबंधित व्यक्ति, फर्म, संस्था, प्रतिष्ठान आदि के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें.
बताया गया है कि सरकार की मंशा के अनुसार नगर में सफाई नहीं हो रही है, जबकि मुख्य सचिव के आदेश पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया था. कूड़ा-कचरा देखते हुए नगर की समुचित सफाई के लिए निर्देश जारी हुआ है. सड़क पर फेंक कर निश्चिंत होनेवालों की तलाश भी नगर पर्षद के कर्मी करेंगे. मुख्य पार्षद संजू देवी ने बताया कि शहर भ्रमण के दौरान यह देखा गया है कि नर्सिग होम, होटल, बरात घर आदि के सामने कचरा फेंका रहता है.
इसे देखते हुए अभियान चला कर कूड़ा फेंकनेवालों को सतर्क किया जायेगा. कहा गया है कि नियम के तहत कूड़े का निस्तारण होना चाहिए. 7.00 बजे से पहले घरों के बाहर कूड़ा निकाल दें. व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुद कंटेनर का प्रबंधन कर उसमें कूड़ा-कचरा रखें, ताकि नगर पर्षद का वाहन उसे उठा ले.
आप भी करें सहयोग
शहर की सड़कों पर यत्र-तत्र कचरे न फेंकें
घरों के कचरों को सुबह सात बजे तक निश्चित स्थल पर डालें
दुकानों के कचरे को बंद करने के साथ ही कचरा प्वाइंट पर फेंकें
ई-कचरे को कदापि सड़क पर न फेंकें
ई-कचरा कभी भी नालों में न फेंकें
नालों में कभी पॉलीथिन न डालें
सब्जी, फल बेचने के बाद उसके कचरे को सड़क पर न छोड़ें
खुले में सड़क के किनारे मछली, मीट न बेचें
बाजार जाते समय घर से झोला लेकर निकलें
बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करने से परहेज करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें