इसी माह होगा तीन मंजिला भवन का उद्घाटन छह फ्लैट के साथ तीन कार्यालय होंगे शिफ्ट फोटो न. 2 सदर अस्पताल में बना नवनिर्मित भवन संवाददाता, गोपालगंज अब सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सकों का अपना आवास होगा. इसी माह चिकित्सकों को फ्लैट मिलेगा. अस्पताल परिसर में बने नवनिर्मित तीन मंजिला भवन का उद्घाटन महीने के अंत में होगा. स्वास्थ्य समिति की ओर से बने नवनिर्मित भवन में रहने की पूरी व्यवस्था होगी. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के लिए छह फ्लैट बनाये गये हैं. जबकि तीन कार्यालय भी शिफ्ट होंगे. इसमें सिविल सर्जन का कार्यालय भी शामिल है. वर्षों से सीएस का कार्यालय दूसरे भवन में चल रहा है. जिला स्वास्थ्य समिति का कार्यालय भी इसी भवन में शिफ्ट होगा. भवन के निर्माण कार्य कर रहे संवेदक को एक सप्ताह के अंदर काम पूरा कर सौंप देना है. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को रात में परेशानी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य समिति ने आवास मुहैया कराने की पहल है. चिकित्सकों को आवास मिलने से काफी राहत मिलेगी. एएनएम के लिए भी बन रहा आवाससदर अस्पताल परिसर में एएनएम को रहने के लिए भी आवास का निर्माण कराया जा रहा है. दो नवनिर्मित भवन का कार्य चल रहा है. महीने भर में काम पूरा होने की उम्मीद है. भवन निर्माण का कार्य पूरा होते ही अस्पताल में कार्यरत जीएनएम और एएनएम को फ्लैट मुहैया करा दी जायेगी. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से भवन मुहैया करायी जायेगी.क्या कहते हैं डीपीएम स्वास्थ्य समिति की ओर से भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. छह चिकित्सकों के लिए फ्लैट तथा तीन कार्यालयों को नये भवन में शिफ्ट किया जायेगा. जनवरी महीने के अंत में नये भवन में प्रवेश होने की उम्मीद है.अरविंद कुमार, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक
BREAKING NEWS
अस्पताल परिसर में चिकित्सक का होगा अपना आवास
इसी माह होगा तीन मंजिला भवन का उद्घाटन छह फ्लैट के साथ तीन कार्यालय होंगे शिफ्ट फोटो न. 2 सदर अस्पताल में बना नवनिर्मित भवन संवाददाता, गोपालगंज अब सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सकों का अपना आवास होगा. इसी माह चिकित्सकों को फ्लैट मिलेगा. अस्पताल परिसर में बने नवनिर्मित तीन मंजिला भवन का उद्घाटन महीने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement