ग्रामीणों पर जबरन कार्य रोके जाने का लगाया आरोप विधायक की अनुशंसा पर शुरू हुआ था विद्युतीकरण संवाददाता, गोपालगंज जादोपुर थाने के विशुनपुर पश्चिम गांव में विद्युतीकरण कार्य को जबरन रोकने का आरोप लगा कर अभियंता ने ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुमार राम ने सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने तथा मनमाने तरीके से पोल उखाड़ कर उपकरणों को अपने कब्जे में लेने का आरोप लगाया है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता के मुताबिक विशुनपुर पश्चिमी गांव में सदर विधायक सुबास सिंह की अनुशंसा पर विद्युतीकरण कार्य प्रारंभ किया गया था. विभाग की ओर से बिजली के खंभे और अन्य उपकरण गिराये गये थे. इसी बीच गांव के कुछ ग्रामीणों ने जबरन संवेदक को कार्य करने से रोक दिया तथा निर्धारित स्थान के बदले दूसरे स्थान पर पांच पोलों को खड़ा कर दिया. अभियंता ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों ने बिजली तार और अन्य उपकरणों को अपने कब्जे में रख लिया है. इसके कारण गांव में विद्युतीकरण का कार्य बाधित हो गया है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के जितेंद्र शर्मा, नागेंद्र शर्मा, सगीर मियां, विजय शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच – पड़ताल कर रही है. घटना में किसी की भी गिरफ्तारी की खबर नहीं है. इधर, अभियंता की ओर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
BREAKING NEWS
जादोपुर के ग्रामीणों पर अभियंता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
ग्रामीणों पर जबरन कार्य रोके जाने का लगाया आरोप विधायक की अनुशंसा पर शुरू हुआ था विद्युतीकरण संवाददाता, गोपालगंज जादोपुर थाने के विशुनपुर पश्चिम गांव में विद्युतीकरण कार्य को जबरन रोकने का आरोप लगा कर अभियंता ने ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुमार राम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement