बैकुंठपुर में बढ़ायी गयी पुलिस की चौकसी रेल स्टेशन व ट्रेनों में भी बढ़ायी गयी सुरक्षा संवाददाता, बैकुंठपुर सीमावर्ती जिले में माओवादियों के हमले के बाद पुलिस को अलर्ट किया गया है. बैकुंठपुर के दियारा इलाके में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों में रात्रि गश्ती का निर्देश दिया गया है. संदिग्ध लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. शनिवार की रात सीमावर्ती जिला मुजफ्फरपुर के मोतीपुर-सरैया मार्ग स्थित सिंघैला में सड़क निर्माण कंपनी पर नक्सली हमले के बाद अलर्ट पुलिस को अलर्ट किया गया है. एसपी ने बैकुंठपुर, महम्मदपुर, सिधवलिया समेत इलाके के सभी थानाध्यक्षों को चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है. रविवार को पूरे दिन पुलिस वाहनों की जांच करती रही. दियारा इलाके में पैनी नजर रखने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया है. चौकीदार को इलाके की हर गतिविधि की सूचना देने को कहा गया है. बता दंे कि दो माह पहले बैकुंठपुर के सीमावर्ती इलाके में पुल निर्माण कंपनी पर माओवादियों ने हमला बोला था. लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने निर्माण कंपनी के दर्जन भर वाहनों को जला दिया था. घटना के बाद गोपालगंज-मोतिहारी, छपरा-मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया था. इधर, सीमावर्ती इलाके में माओवादी हमला होने से पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
BREAKING NEWS
सीमावर्ती जिले में माओवादी हमले से पुलिस अलर्ट
बैकुंठपुर में बढ़ायी गयी पुलिस की चौकसी रेल स्टेशन व ट्रेनों में भी बढ़ायी गयी सुरक्षा संवाददाता, बैकुंठपुर सीमावर्ती जिले में माओवादियों के हमले के बाद पुलिस को अलर्ट किया गया है. बैकुंठपुर के दियारा इलाके में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों में रात्रि गश्ती का निर्देश दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement