18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल : एएनएम जच्चा-बच्चे की सेहत पर रखेंगी नजर

गोपालगंज : घर पर होनेवाले प्रसव भी अब सुरक्षित होंगे. वजह, स्वास्थ्य विभाग की प्रशिक्षित एएनएम अब घर पहुंच कर भी प्रसव करायेंगी और 42 दिनों तक जच्चा-बच्चे की सेहत पर नजर रखेंगी. एएनएम को ऐसा करने से खुशी भी होगी, क्योंकि उन्हें प्रति प्रसव 1000 रु पये प्रोत्साहन राशि मिलेगी. यह पहल एनआरएचएम के […]

गोपालगंज : घर पर होनेवाले प्रसव भी अब सुरक्षित होंगे. वजह, स्वास्थ्य विभाग की प्रशिक्षित एएनएम अब घर पहुंच कर भी प्रसव करायेंगी और 42 दिनों तक जच्चा-बच्चे की सेहत पर नजर रखेंगी.
एएनएम को ऐसा करने से खुशी भी होगी, क्योंकि उन्हें प्रति प्रसव 1000 रु पये प्रोत्साहन राशि मिलेगी. यह पहल एनआरएचएम के तहत की गयी है. एएनएम के कार्यो का दायरा भी बढ़ेगा. हालांकि विभागीय तैयारियां अप्रैल से लागू होनी हैं.
क्यों पड़ी जरूरत?
ज्यादातर महिलाएं प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों में जाना पसंद नहीं करतीं. संसाधनों की कमी और उचित देखभाल न होने की आशंका के चलते ग्रामीण प्रसूता को उनके परिजन पीएचसी या सदर अस्पताल लेकर नहीं जाते और घर पर अप्रशिक्षित दाई से प्रसव कराते हैं. इससे प्रसूता को गंभीर रोगों का खतरा रहता है.
नयी पहल
संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए अब एएनएम को घर पर जा कर ही प्रसव कराने की छूट दी गयी है. आशा व एएनएम ऐसे गांवों का चयन करेंगी, जहां संस्थागत प्रसव की दर 20 फीसदी से कम हो. एएनएम को इन गांवों में घर पर प्रसव कराने पर 1000 रु पये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए भी पहल हुई है. अब उपकेंद्र पर माह में पांच से अधिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 15 से अधिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 50 से अधिक प्रसव कराने पर एएनएम या स्टाफ नर्स को प्रति प्रसव 300 रु पये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
बंदिशें भी
शर्त यह है कि एएनएम ने एसबीए (स्किल बर्थ अटेंडेंट) का प्रशिक्षण लिया हो. एएनएम को घर पर प्रसव कराने मात्र से ही योजना का लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें प्रसूता और नवजात की 42 दिन तक पूरी देखभाल करनी होगी. उपकेंद्रों पर प्रसूता को प्रसव के बाद कम -से -कम छह घंटे रोकना होगा. नवजात शिशु का जन्म प्रमाणपत्र भी बना कर देना होगा.
इनका कहना है
नये सकरुलर से मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आने की उम्मीद है. सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. प्रयास होगा कि प्रोत्साहन राशि पाने मात्र के लिए घर पर फर्जी प्रसव न दरसाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें