27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ राज के फर्जीवाड़े पर राष्ट्रपति भवन ने मांगी रिपोर्ट

हथुआ राज कचहरी के स्वरूप बदलने का मामलाराष्ट्रपति भवन के गंभीर होने से हथुआ राज की मुश्किल बढ़ीफोटो-11संवाददाता, गोपालगंजहथुआ राज के फर्जीवाड़े पर अब राष्ट्रपति भवन भी गंभीर हो गया है. राष्ट्रपति सचिवालय से हथुआ राज के प्रकरण में बिहार सरकार से रिपोर्ट तलब की गयी है. बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के उपसचिव अनिल कुमार […]

हथुआ राज कचहरी के स्वरूप बदलने का मामलाराष्ट्रपति भवन के गंभीर होने से हथुआ राज की मुश्किल बढ़ीफोटो-11संवाददाता, गोपालगंजहथुआ राज के फर्जीवाड़े पर अब राष्ट्रपति भवन भी गंभीर हो गया है. राष्ट्रपति सचिवालय से हथुआ राज के प्रकरण में बिहार सरकार से रिपोर्ट तलब की गयी है. बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के उपसचिव अनिल कुमार सिंह ने एसपी से हथुआ राज के राज कचहरी का स्वरूप बदलने के मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. हथुआ राज की राज कचहरी में राष्ट्रपति भवन के गंभीर होने से हथुआ राज की मुश्किलें भी बढ़ी हुई है. बता दंे कि हथुआ राज के मामले में सीलिंग मुकदमा 1973-74 में समाहर्ता के न्यायालय में विचाराधीन है. सुप्रीम कोर्ट तक में हथुआ राज को सीलिंग के मामले में राहत नहीं दी गयी है. सीलिंग में मुकदमा होने के दौरान समाहर्ता एव पटना उच्च न्यायालय से स्टेटस को बना कर रखने का निर्देश है. हथुआ कचहरी में खाता नं-178 जो गैरमजरूआ बिहार सरकार की जमीन में स्थित है, जिसे हथुआ राज की तरफ से स्थानीय अधिकारियों को मैनेज कर कचहरी के स्वरूप को तेजी से बदल कर बीएड कॉलेज तथा अस्पताल खोलने की तैयारी की गयी. सामाजिक कार्यकर्ता सह रतनचक पंचायत के मुखिया महफूज अंसारी ने इस पूरे मामले में राष्ट्रपति भवन को पत्र लिख कर जनहित में निर्णय लेने की अपील की थी, जिस पर राष्ट्रपति सचिवालय ने इसे गंभीरता से लेकर रिपोर्ट तलब की है. एसपी स्तर पर रिपोर्ट जाने के बाद राष्ट्रपति भवन को अगला निर्णय लेना है. इधर, एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें