– दिन भर बिना नंबर प्लेट के समाहरणालय में खड़ी रही गाड़ी – इश्तिहार चिपकाने वाले ने नहीं जुटा पायी हिम्मत फोटो न.18संवाददाता, गोपालगंजसाहब, जरा इस तसवीर को देखिए. इस वीआइपी स्कॉर्पियो में न तो नंबर है, न नंबर प्लेट. आखिर इस गाड़ी पर जुर्माना कौन लगायेगा. आखिर यह किस विशिष्ट व्यक्ति की गाड़ी है. जी हां प्रशासन के मिशन जुर्माना का असर कुछ खास लोगों पर नहीं है. गुरुवार को एक तरफ इश्तिहार चिपकाये जा रहे थे, तो दूसरी ओर समाहरणालय परिसर में बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो खड़ी रही. गाड़ी का लुक भी वीआइपी नहीं था, फिर भी मिशन की लौ इस गाड़ी तक पहुंचते-पहुंचते शायद बूझ गयी. यहां और बाइक पर इश्तिहार चिपकाया गया, लेकिन इस गाड़ी की जानकारी लेना भी मुनासिब नहीं समझा गया. मिशन जुर्माना की लौ अभी भी विशिष्ट लोगों पर नहीं है. सवाल उठता है कि नियम लागू करने में यह दोहरी नीति क्यों. हेलमेट जांच में भी कई बाइक को पुलिस रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पायी.किन पर और कहां नहीं हुई कार्रवाई- समाहरणालय में खड़े रहे प्राइवेट चारपहिया- विशिष्ट लोग और नेम प्लेट वाले बाइक की नहीं हुई जांच – अवैध स्टैंड में सवारी गाडि़यों का कायम रहा दबदबा- सड़क पर गुरुवार को चारपहिया पर नहीं चिपका इश्तिहारक्या कहते हैं अधिकारीमिशन अभी प्रारंभ हुआ है. समाहरणालय में केवल दोपहिया वाहनों पर ही कार्रवाई की गयी है. सभी नियम के घेरे में हैं तथा सभी पर कार्रवाई होगी.रेयाज अहमद खां, एसडीओ, गोपालगंज
BREAKING NEWS
साहब, आखिर इस गाड़ी पर कौन लगायेगा जुर्माना
– दिन भर बिना नंबर प्लेट के समाहरणालय में खड़ी रही गाड़ी – इश्तिहार चिपकाने वाले ने नहीं जुटा पायी हिम्मत फोटो न.18संवाददाता, गोपालगंजसाहब, जरा इस तसवीर को देखिए. इस वीआइपी स्कॉर्पियो में न तो नंबर है, न नंबर प्लेट. आखिर इस गाड़ी पर जुर्माना कौन लगायेगा. आखिर यह किस विशिष्ट व्यक्ति की गाड़ी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement