Advertisement
रसोई गैस के लिए पूरे दिन हाइवे जाम
सासामुसा : रसोई गैस नहीं मिलने पर नाराज उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर घंटों नारेबाजी की. हाथों में खाली सिलिंडर लेकर उपभोक्ता प्रदर्शन कर रहे थे. सड़क जाम कर प्रदर्शन किये जाने से पूरे दिन एनएच 28 जाम रहा. जाम में सैकड़ों की संख्या में वाहन […]
सासामुसा : रसोई गैस नहीं मिलने पर नाराज उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर घंटों नारेबाजी की. हाथों में खाली सिलिंडर लेकर उपभोक्ता प्रदर्शन कर रहे थे.
सड़क जाम कर प्रदर्शन किये जाने से पूरे दिन एनएच 28 जाम रहा. जाम में सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे.सूचना पाकर नगर थाना, कुचायकोट और गोपालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को भी उपभोक्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस अधिकारियों के समझाने- बुझाने के बाद भी उपभोक्ता शांत नहीं हुए. दोपहर बाद भी हंगामा और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने का सिलसिला जारी रहा. पूरे दिन नेशनल हाइवे पर वाहनों का परिचालन ठप रहा.
सड़क पर आंदोलन को लेकर सबसे अधिक परेशानी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जाने वाले एंबुलेंस को सामना करना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कोन्हवां मोड़ स्थित इंडेन गैस एजेंसी के संचालक की ओर से बुधवार को रसोई गैस बांटने के लिए उपभोक्ताओं को बुलायी गयी थी. सिलिंडर के लिए कोन्हवा गांव के अनिल कुमार, प्रदीप कुमार सोनू सिंह, राज कुमार, अमित कुमार, अनूप सिंह, रंजित कुमार, राय सिंह, अशोक यादव, प्रकाश सिंह, रूपेश चौबे, नसरुद्दीन समेत सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता पहुंचे थे.
घंटों कतार में लगे रहने के बाद भी रसोई गैस नहीं मिली, जिस पर उपभोक्ता नाराज होकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित उपभोक्ता एजेंसी संचालक पर कालाबाजारी कर रसोई गैस बेचने का आरोप लगा रहे थे. सड़क जाम कर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे. देर शाम तक हंगामा के कारण सड़क पर वाहनों का जाम लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement