गोपालगंज : वर्षो से अधर में लटकी प्रोन्नति के मिलने के बाद भी शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ, अंचल गोपालगंज, जितेंद्र कुमार पांडेय व सचिव अशेषर ठाकुर ने कहा कि प्रधानाध्यापक, स्नातक कला एवं स्नातक विज्ञान शिक्षक के पद पर प्रोन्नति हुए उन्हें करीब तीन माह बीत गये बावजूद उक्त शिक्षक अधिकारियों के वेतन के लिए स्पष्ट आदेश नहीं होने से इन्हें अपने वेतन से वंचित होना पड़ रहा है.
शिक्षक नेता श्री पांडेय व श्री ठाकुर ने डीईओ तथा डीपीओ स्थापना से इस दिशा में तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की है ताकि शिक्षकों के वेतन समस्या का निदान हो सके.