हिंदू से ईसाई बने महादलित परिवारों ने किया घरवापसी पौस पूर्णिमा के मौके पर कराया गया शुद्धीकरण यज्ञ संत पद्मदास के नेतृत्व में घर वापस हुआ परिवार फोटो न. 21 संवाददाता, गोपालगंज मीरगंज के मटिहानी स्कूल के समीप पौस पूर्णिमा के मौके पर आयोजित शुद्धीकरण यज्ञ के साथ ही 14 महादलित परिवार जिन्होंने वर्षों पहले लोभ में आ धर्म परिवर्तन कर लिये थे, उन्हें वैदिक मंत्रों के साथ पुन: घरवापसी कराया गया. यह परिवार स्वेच्छा से अपने घर वापस हो गया. पिछले तीन से यहां महादलित परिवारों के घर वापसी कराने की तैयारी चल रही थी. कटेया की झरही नदी के किनारे स्थित मठ के संत पद्मदासजी महाराज के सानिध्य में आने के बाद 14 महादलित परिवार पुन: अपने घर वापसी की तैयारी में थे. सोमवार को गांव के पास शुद्धीकरण यज्ञ का आयोजन कर वर्ष 1991 में ईसाई धर्म अपनानेवाले परिवार के सदस्यों ने पुन: गंगाजल, पंचामृत, गायत्री के साथ घर वापसी की. इस यज्ञ को काफी गोपनीय रखा गया था. हालांकि इससे पहले भी ईसाई मिशनरियों के द्वारा समय – समय पर गरीब घरों में जा कर धर्मानांतरण कराने का खेल किया जा रहा था. मटिहानी के भेडि़हारी टोला स्थित महादलित परिवार को भी मिशनरियों के द्वारा 1991 में सबेया स्थित चर्च में ले जाकर धर्मानांतरण कराने जाने की बात सामने आयी है. इस बीच डीएम कृष्ण मोहन से संपर्क स्थापित करने पर उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि अगर ऐसा मामला है तो यह जांच करायी जायेगी की सत्यता क्या है.
गोपालगंज में संतों ने 14 परिवार का कराया धार्मानांतरण !
हिंदू से ईसाई बने महादलित परिवारों ने किया घरवापसी पौस पूर्णिमा के मौके पर कराया गया शुद्धीकरण यज्ञ संत पद्मदास के नेतृत्व में घर वापस हुआ परिवार फोटो न. 21 संवाददाता, गोपालगंज मीरगंज के मटिहानी स्कूल के समीप पौस पूर्णिमा के मौके पर आयोजित शुद्धीकरण यज्ञ के साथ ही 14 महादलित परिवार जिन्होंने वर्षों पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement