21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक कला व लोक संस्कृति के प्रति जागृति की जरूरत

-कलाकारों ने की बैठकबैकुंठपुर. कला के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहने वाला दिघवा दुबौली जाग्रत होकर लोक कला व लोक संस्कृति के प्रति कला प्रेमियों में जान भर रहा है. स्थानीय रिसर्च स्कॉलर राजेश्वर प्रसाद राज के आवास पर साहित्यकार रंगमंचीय कलाकार व बुद्धिजीवियों की बैठक प्रधानाध्यापक ब्रजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक […]

-कलाकारों ने की बैठकबैकुंठपुर. कला के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहने वाला दिघवा दुबौली जाग्रत होकर लोक कला व लोक संस्कृति के प्रति कला प्रेमियों में जान भर रहा है. स्थानीय रिसर्च स्कॉलर राजेश्वर प्रसाद राज के आवास पर साहित्यकार रंगमंचीय कलाकार व बुद्धिजीवियों की बैठक प्रधानाध्यापक ब्रजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्षेत्र में कला व साहित्य को विकसित माहौल प्रदान करने पर विचार – विमर्श हुआ. तय हुआ कि क्षेत्रीय कला पे्रमियों के बीच से प्रतिभा संपन्न कलाकारों को खोज कर मंच प्रदान किया जायेगा. कला व साहित्य के प्रति जागरूक मंच प्रदान किया जायेगा. बैठक में बालक कल्याण नारी जागरण,संस्थागत मंच का निर्माण, पत्र -पत्रिकाओं के प्रकाशन पर सामूहिक सहमति जतायी गयी. दूसरे की रचना की चोरी एक अपराध है. इससे साहित्यिक बाधा उत्पन्न होती है. कला का पतन होने लगता है. बैठक मंे अवधेश सिंदुरिया, राजेश्वर प्रसाद, शंकर महतो, मीनु मस्तान, भुवनेश्वर सिंह, विपिन बिहारी बैकुंठपुरी, उबल व्यास सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें