13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति की राशि मिलते ही चहक उठे छात्र

– 338 छात्र-छात्राएं हुए लाभान्वित – रिमझिम बारिश के बीच छात्रवृत्ति लेने पहुंचे विद्यार्थी- 4.05 लाख रुपये का हुआ वितरण फोटो न.17संवाददाता, सासामुसाकुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिवन रायमल में छात्रवृत्ति की राशि मिलते ही छात्र-छात्राएं खुशी से चहक उठी. छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति राशि वितरण का कार्य विद्यालय के अध्यक्ष अरविंद ठाकुर की […]

– 338 छात्र-छात्राएं हुए लाभान्वित – रिमझिम बारिश के बीच छात्रवृत्ति लेने पहुंचे विद्यार्थी- 4.05 लाख रुपये का हुआ वितरण फोटो न.17संवाददाता, सासामुसाकुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिवन रायमल में छात्रवृत्ति की राशि मिलते ही छात्र-छात्राएं खुशी से चहक उठी. छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति राशि वितरण का कार्य विद्यालय के अध्यक्ष अरविंद ठाकुर की मौजूदगी में किया गया. वर्ग एक से छह तक के 338 छात्र-छात्राओं के बीच चार लाख पांच हजार छह सौ रुपये की राशि का वितरित की गयी. इस मौके पर प्र्रधानाध्यापक सिकंदर यादव, अश्विनी कुमार प्रसाद, मनोज कुमार, नेहा कुमारी, ऋतु कुमारी, हेमा कुमारी, सुभाष रावत के अलावा सैकड़ों की संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे.वंचित छात्रों में आक्रोश बलिवन रायमल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वर्ग सात एवं आठ के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि का लाभ नहीं मिला. इससे वंचित छात्र-छात्राओं में आक्रोश था. छात्र-छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा जान-बूझ कर हमलोग को इस लाभ से वंचित किया गया है.क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति की राशि विभाग के द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण वर्ग सात एवं आठ के छात्र-छात्राओं को वंचित रखा गया है. विभाग से राशि मिलते ही वितरण कर के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जायेगा.सिकंदर यादव, प्रधानाध्यापक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें