गोपालगंज : मांझा थाने के प्रतापपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर महादलित परिवार के लोगों की पिटाई की गयी और घर में तोड़फोड़ की गयी. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पति-पत्नी की हालत गंभीर है. घटना के बाद से महादलित परिवार दहशत में हैं. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की हैं.
लेकिन, एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घायल छोटे नट ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुत्री सोनम कुमारी शौच के लिए निकली थी. तभी रास्ते में गांव के बदमाशों ने उसे पकड़ लिया. युवती के कपड़े फाड़ दिये और छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर युवती की पिटाई भी कर दी. घायल अवस्था में घर पहुंची युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन उन युवकों के घर पहुंच कर छेड़खानी करने की शिकायत की. इस पर शिकायत करनेवालों की पिटाई की गयी. साथ ही घर में घुस कर तोड़फोड़ की गयी. इस घटना में हजारों की संपत्ति का नुकसान हो गया. इधर, सदर अस्पताल में भरती घायल राजू नट और उनकी पत्नी नूरजहां की हालत गंभीर है. पुलिस ने राजू नट के बयान पर गांव के ही मकसूद आलम, चुनचुन सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पीड़ित परिवार ने जान-माल की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगायी है.