फोटो-19 से 20 तक थावे. थावे में मां सिंहासिनी के दर्शन के साथ लाखों भक्तों ने नववर्ष की शुरुआत की. बेरहम मौसम में भी आस्था का सैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा था. यूपी से लेकर नेपाल तक के पर्यटक मां के दरबार में पहंुचे. पूजा-अर्चना कर नववर्ष का आगाज किया गया. थावे में इस वर्ष काफी अधिक भीड़ देखी गयी. यूपी और नेपाल के अलावा चंपारण, सारण व सीवान के भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. इस बार कई सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी भी मां के दर्शन को पहंुचे. मंदिर का गेट सुबह 5 बजे खोल दिया गया था. 5 बजे से ही भक्तों की कतार लग गयी थी. पहली बार सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ देखी गयी. मां के दर्शन से ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष आरोग्य, सुख-समृद्धि और शांति से परिपूर्ण वर्ष रहता है. करोड़ों का बिका नारियल और प्रसादपहुंचे लाखों की संख्या में पर्यटकों और भक्तों के बीच लगभग 2.8 करोड़ की नारियल, चुनरी, प्रसाद का कारोबार हुआ. प्रसाद कारोबारियों को बात करने तक का फुरसत नहीं मिली. वहीं महिलाओं ने जम कर श्रृंगार के सामान खरीदे. खरीदारी बेहतर होने से व्यवसायियों के चेहरे नववर्ष पर चमक उठे. हालांकि थावे मेले में महंगाई काफी चरम होने के बाद भी दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी. भीड़ के आगे ध्वस्त हुई व्यवस्थाथावे मंदिर परिसर में उमड़े जन सैलाब के आगे प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी थी. प्रशासन की तरफ से इंंस्पेक्टर जेपी पंडित तथा थावे पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में लगी रही. सीओ अरुण कुमार गुप्ता, बीडीओ धर्मेंद्र सिंह समेत अधिकारी भी भीड़ के आगे लाचार थे. मंदिर की व्यवस्था, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की कमान खुद मां सिंहासिनी ने संभाल रखी थी.
BREAKING NEWS
थावे मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
फोटो-19 से 20 तक थावे. थावे में मां सिंहासिनी के दर्शन के साथ लाखों भक्तों ने नववर्ष की शुरुआत की. बेरहम मौसम में भी आस्था का सैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा था. यूपी से लेकर नेपाल तक के पर्यटक मां के दरबार में पहंुचे. पूजा-अर्चना कर नववर्ष का आगाज किया गया. थावे में इस वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement