13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में सक्रिय लुटेरा गैंग का सरगना गिरफ्तार

गोपालगंज: शहर में सक्रिय लुटेरा गैंग के सरगना को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लुटेरे के जरिये पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. लुटेरों के गैंग कटिहार के कोड़ा के मदन उर्फ राहुल यादव के शहर में सक्रिय हैं. मदन की गिरफ्तारी के बाद अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की […]

गोपालगंज: शहर में सक्रिय लुटेरा गैंग के सरगना को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लुटेरे के जरिये पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. लुटेरों के गैंग कटिहार के कोड़ा के मदन उर्फ राहुल यादव के शहर में सक्रिय हैं. मदन की गिरफ्तारी के बाद अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने एक्सिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जनता सिनेमा कैंप में एटीएम के पास पहले से जाल बिछा कर रहे मदन को गिरफ्तार किया. मदन को उठाते ही उसके अन्य सदस्य भागने में सफल हो गये. गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार किया है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी गांव के निवासी मो इद्रिश अंसारी जो गत 29 नवंबर को एक्सिस बैंक से 1.80 लाख रुपये लेकर जा रहे थे.

पुलिस लाइन के पास उन पर हमला कर रुपये से भरा बैग लूट लिया था. दूसरी घटना में उसने चंद्र गोखुल रोड से 35 हजार के लूट की बात स्वीकार की है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गैंग का नेटवर्क गोपालगंज से लेकर मीरगंज तक फैला है. इस गैंग का निशाना बैंक से निकलनेवाले ग्राहक होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें