भोरे : भोरे में सोमवार को भारत की अग्रणी कंपनी एल एंड टी के ठेकेदार टहलने के क्रम में अचानक लापता हो गये. काफी देर बाद जब वे वापस घर नहीं लौटे, तो सशंकित परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना भोरे थाने को दी. परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका भी जतायी थी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
मामले का पटाक्षेप तब हो गया, जब वे गोरखपुर में सकुशल मिल गये. दरअसल हुआ यूं कि चंडीगढ़ में एल एंड टी कंपनी के ठेकेदार भोरे थाना क्षेत्र के कुर्थियां गांव निवासी धनेश भगत सोमवार की सुबह अपने घर से मॉर्निग वाक के लिए निकले थे. काफी देर बाद तक जब वे वापस नहीं लौटे, तो परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कहीं कोई अता-पता नहीं चला. परेशान परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस द्वारा उनके मोबाइल का लोकेशन लिया गया, लेकिन उनका मोबाइल भी बंद था. बता दें कि चंडीगढ़ में एल एंड टी कंपनी के ठेकेदार धनेश भगत तीन दिनों पूर्व ही वहां से अपने गांव कुर्थियां अपनी लड़की की शादी तय करने पहुंचे थे.
मॉर्निग वाक के दौरान उनका मोबाइल बंद था. सोमवार को वे परिजनों को बिना बताये टहलने के क्रम में ही गोरखपुर बस पकड़ कर चले गये. गोरखपुर स्थित एक बैंक से पैसा निकालने गये धनेश भगत का मोबाइल फोन जब गोरखुपर में चालू हुआ, तब जाकर इस बात की पुष्टि हुई कि वे गोरखुपर में सुरक्षित हैं. भोरे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि धनेश भगत बिना बताये घर से गोरखुपर चले गये थे. इस दौरान उनका मोबाइल बंद था. उन्हें सही सलामत गोरखपुर से वापस लाया जा रहा है.