फोटो 18संवाददाता, पंचदेवरीपंचदेवरी प्रखंड कार्यालय के प्रांगण मंे बीडीओ कक्ष की बगल में एक बोर्ड लगाया गया है. उस पर प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगने की सूचना लिखी हुई है. इसे पढ़ने के बाद जब कोई व्यक्ति मंगलवार को जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचता है, तो उसे मायूस होकर वापस लौट जाना पड़ता है. वजह यह है कि न तो यहां मंगलवार को जनता दरबार लगता है और न ही संबंधित मामलों की सुनवाई होती है. अंतत: फरियादी को जिला मुख्यालय का सहारा लेना पड़ता है. विगत कई वर्षों से यह बोर्ड प्रखंड कार्यालय परिसर की शोभा बढ़ा रहा है. वास्तविकता यह है कि यहां जनता दरबार का आयोजन नहीं होता है. हां यदि कागज पर जनता दरबार लग जाता हो, तो उसकी बात अलग है. इस ग्रामीण इलाके में यदि प्र्रखंड मुख्यालय पर ही जनता दरबार का आयोजन होता है, तो ग्रामीणों के अधिकतर मामलों का निबटारा यहीं हो जाता. इस संबंध में बीडीओ बैजू कुमार मिश्र ने कहा कि यहां कर्मियों एवं संसाधनों का घोर अभाव है. प्रखंड कार्यालय में कहीं ऐसी जगह नहीं है, जहां अधिक संख्या में लोगों को बैठा कर जनता दरबार लगाया जा सके. इसकी व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही जनता दरबार का आयोजन होगा.
BREAKING NEWS
पंचदेवरी में सिर्फ कागज में लगता है जनता दरबार
फोटो 18संवाददाता, पंचदेवरीपंचदेवरी प्रखंड कार्यालय के प्रांगण मंे बीडीओ कक्ष की बगल में एक बोर्ड लगाया गया है. उस पर प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगने की सूचना लिखी हुई है. इसे पढ़ने के बाद जब कोई व्यक्ति मंगलवार को जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचता है, तो उसे मायूस होकर वापस लौट जाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement