18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई उपभोक्ता सब्सिडी लिंक प्लान से बेखबर

गोपालगंज. रसोई गैस पर सब्सिडी सीधे खाते में ट्रांसफर कराने के लिए अब भी आधा से अधिक उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन संख्या बैंक खाते से लिंक नहीं कराये हैं. योजना एक जनवरी से लागू हो रही है. केंद्र व राज्य सरकार के अलावा गैस कंपनियों द्वारा योजना का प्रचार-प्रसार करने के बावजूद तमाम उपभोक्ता अब […]

गोपालगंज. रसोई गैस पर सब्सिडी सीधे खाते में ट्रांसफर कराने के लिए अब भी आधा से अधिक उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन संख्या बैंक खाते से लिंक नहीं कराये हैं. योजना एक जनवरी से लागू हो रही है. केंद्र व राज्य सरकार के अलावा गैस कंपनियों द्वारा योजना का प्रचार-प्रसार करने के बावजूद तमाम उपभोक्ता अब भी इससे अनिभज्ञ हैं. योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को फॉर्म संख्या एक से लेकर चार तक जारी किये गये हैं, जिनमें आधार कार्ड धारक और गैर आधार कार्डधारकों को अलग-अलग फॉर्म गैस एजेंसी व बैंकों में जमा करने हैं. पिछले दिनों एजेंसियों पर फॉर्म लेनेवालों का तांता जरूर लगा रहा, लेकिन अब भी कई उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन संख्या को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है. इस बीच बैंक भी उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं. फलस्वरूप जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड नहीं है, उनके फॉर्म संख्या चार अब गैस एजेंसियां ही जमा करा रही हैं. यानी अब उन्हें फॉर्म संख्या तीन नहीं भरना है. उमर गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मन्नान ने बताया कि उपभोक्ताओं को मैसेज भेज कर जानकारी दी जा रही है, लेकिन अभी 60 फीसदी ने ही बैंक खाते लिंक कराये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें