– विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का होगा संचालन संवाददाता. गोपालगंजउपविकास आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में सिधवलिया प्रखंड की निर्मल ग्राम पंचायत कुसहर के तहत आनेवाले सभी विद्यालयों के बालक-बालिकाओं के बीच निर्मल ग्राम के प्रति जागरूकता पैदा करना है. इससे संबंधित एक पत्र डीइओ अशोक कुमार ने सिधवलिया के बीइओ को भेजा है. पत्र में बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को भी निर्मल ग्राम की योजनाओं के विषय में जागरूकता लाते हुए सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देना है. इसके तहत डीइओ ने मार्गदर्शिका भी भेजी है. डीइओ ने बीइओ को निर्देश दिया है कि निर्मल ग्राम पंचायत कुसहर को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे. मार्गदर्शिका में बाल सभा के लिए एक बाल मित्र नामित करने, परिचर्चा में व्यक्तिगत स्वच्छता, नाखून, दांत, कपड़े की सफाई, विद्यालय के वर्ग कक्ष, शौचालय व मूत्रालय की सफाई करने के अलावा कई बिंदु शामिल हैं. मार्गदर्शिका के अनुसार, बाल सभा का गठन, नोडल शिक्षक को नामित करना, बाल मित्र का चयन व पंजी का संधारण आदि कार्य 29 दिसंबर तक पूरा करना है.
BREAKING NEWS
निर्मल ग्राम के प्रति लाएं जागरूकता
– विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का होगा संचालन संवाददाता. गोपालगंजउपविकास आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में सिधवलिया प्रखंड की निर्मल ग्राम पंचायत कुसहर के तहत आनेवाले सभी विद्यालयों के बालक-बालिकाओं के बीच निर्मल ग्राम के प्रति जागरूकता पैदा करना है. इससे संबंधित एक पत्र डीइओ अशोक कुमार ने सिधवलिया के बीइओ को भेजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement