Advertisement
धूप पर भारी शीतलहर, कम चले वाहन
गोपालगंज : शुक्रवार की सुबह तक घना कुहरा छाया रहा. दोपहर बाद सूर्य और कुहरे के बीच घंटों लुकाछिपी का खेल होता रहा. एक बजे के बाद धूप कुहरे पर भारी पड़ी और थोड़ी देर के लिए लगा कि धूप होगी. कुहरा छंटने भी लगा, उजाला भी हुआ. पर, घूप पर शीतलहर भारी रहा. शाम […]
गोपालगंज : शुक्रवार की सुबह तक घना कुहरा छाया रहा. दोपहर बाद सूर्य और कुहरे के बीच घंटों लुकाछिपी का खेल होता रहा. एक बजे के बाद धूप कुहरे पर भारी पड़ी और थोड़ी देर के लिए लगा कि धूप होगी. कुहरा छंटने भी लगा, उजाला भी हुआ. पर, घूप पर शीतलहर भारी रहा. शाम होते ही फिर अंधेरा छा गया. रात में फिर वही हाल नजर आया.
दिन में धूप खिलने की उम्मीद लगाये लोगों को मायूसी हाथ लगी. रात में फिर वही गलन का दर्द. अलाव का कहीं इंतजाम नहीं. देर रात तक गुलजार रहनेवाली दुकानों के शटर पहले ही गिर गये. सड़कों पर आवाजाही कम हो गयी.
तापमान व आर्द्रता : पिछले 24 घंटे की तुलना में तापमान में मामूली सुधार आया. अधिकतम तापमान 16.8 से 19.5 तथा न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस हो गया. अधिकतम आर्द्रता का स्तर 100 फीसदी पर स्थिर रहा. लेकिन न्यूनतम स्तर 90 से 79 फीसदी पर पहुंच गया. मौसम विज्ञानी प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि अभी मौसम का मिजाज कुछ डिग्री उतार-चढ़ाव के साथ ऐसे ही बना रहेगा. उधर, पश्चिमी विक्षोभ का एक और झटका जम्मू-कश्मीर से होकर मैदानी इलाकों की ओर बढ़ा है. इसके पीछे चलने वाली ठंडी हवा जब यहां तक पहुंचेगी ,तब ठंड का कोप एक बार फिर बढ़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement