10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के बाद सदमे में हैं परिजन

* माधोपुर गांव में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हर ओर दिखा आक्रोश ।। मंटू तिवारी ।।माधोपुर (गोपालगंज) : गैंग रेप की घटना ने पूरे इलाके को शर्मसार कर दिया है. माधोपुर गांव इस घटना से सदमे में हैं. लोगों के भीतर आक्रोश व्याप्त है. पीड़ित परिजनों को लौटने का इंतजार किया जा रहा है. […]

* माधोपुर गांव में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हर ओर दिखा आक्रोश

।। मंटू तिवारी ।।
माधोपुर
(गोपालगंज) : गैंग रेप की घटना ने पूरे इलाके को शर्मसार कर दिया है. माधोपुर गांव इस घटना से सदमे में हैं. लोगों के भीतर आक्रोश व्याप्त है. पीड़ित परिजनों को लौटने का इंतजार किया जा रहा है. ग्रामीण इस पूरे प्रकरण में पुलिस की गतिविधि पर भी नजर रखे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जिंदगी में आज तक ऐसी घटना सुना तक नहीं था, जिस तरह हैवानियत की सारी हदें हैवानों ने पार किया. ऐसे हैवान को पकड़ कर पुलिस को सीधे फांसी देनी चाहिए. लोगों में आक्रोश इस कदर है कि पीड़िता के घर लौटने की कामना की जा रही है.

पुलिस की एक छोटी सी चुक यहां बड़ी घटना का रूप ले सकती है. हालांकि एसपी अनिल कुमार बरौली के थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा पुलिस बल के साथ घटना स्थल माधोपुर डूमर साह की टोला पहुंच कर पूरे प्रकरण की जांच की है. जांच के दौरान घटना के बारे में आसपास के ग्रामीणों से सघन पूछताछ की गयी है.

पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले को खंगाल रही है. जब तक बच्ची होश मे नहीं आती, तब तक अपराधियों तक पहुंचना मुश्किल है.

* पड़ोसी के घर आयी थी बरात : माधोपुर डूमर साह की टोले में भैरव गिरी के यहां बरात आयी थी. बरात में सभी लोग व्यस्त थे, तभी शाम के 6-7 बजे के बीच गांव की एक बच्ची बरात देखने के लिए घर से निकली थी, जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माधोपुर डूमर साह के टोले के पास बरात ठहरा था.

बगल मे शिवमंदिर है, जहां से 50 गज की दूरी पर मक्के की खेत मे घटना को अंजाम दी गयी है. ग्रामिणों से पूछताछ में पुलिस को टेंट हाउस के र्मचारियों पर शक की जा रही है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पिता की मौत से दहल उठा था गांव : हैवानियत की शिकार हुई माधोपुर की बेटी के पिता की मौत तीन साल पूर्व हो गयी थी. इस मौत से तब भी पूरा गांव दहल उठा था. आज की घटना ने पूरे जिले को दहला दिया है. इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है.

उधर, पति के मौत के बाद उसकी मां ने बड़ी मुश्किल से सिलाईकढ़ाई कर अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी की व्यवस्था कर पाती थी. तीन बेटियों में सबसे छोटी पीड़िता है. उसकी एक भाई है, जो छोटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें