सीआरपीएफ के जवान के झांसे में अपनी जिंदगी दावं पर लगायी -शादी से इनकार करने पर पीडि़त युवती ने दर्ज की शिकायत -महिला थाने की पुलिस उत्पीड़न कांड की जांच में जुटी संवाददाता, गोपालगंजसीआरपीएफ के एक जवान ने युवती से शादी का इकरार किया. परिजनों का शादी का भरोसा दिलाया. युवती को अपने प्यार के जाल में फंसा कर महीनों मौज – मस्ती करता रहा. शादी की तिथि भी मुकर्रर हो गयी. शादी की जब बारी आयी, तो धोखा दे दिया. शादी से इनकार कर दिया गया. पीडि़त युवती महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी से सीआरपीएफ के जवान के खिलाफ धोखाधड़ी करने तथा अस्मत लूटने का आरोप लगाते हुए न्याय की अपील की है. महिला थानाध्यक्ष ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि नगर थाने के इंद्रवां गांव की युवती की शादी सीवान जिले के रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र के रकौली युवक दिलीप पंडित के साथ तय हुई थी. शादी इसी महीने होनी थी. शादी तय होने के बाद युवक की नौकरी सीआरपीएफ में हो गयी. लड़की की छेकाई की रस्म के बाद लड़का -लड़की से फोन पर बात होने लगी तथा उसे घर से बाहर बुलाता और लेकर कभी थावे, तो कभी सीवान ले जाता एवं शारीरिक संबंध बनाने लगा. हालांकि लड़की इसका विरोध करती थी. लड़की के घरवाले भी नजर अंदाज करने लगे. लड़की के पिता दहेज के रूप में लड़का पक्ष को लगभग 1.5 लाख रुपये भी दे चुके थे. इधर, लड़का ने अचानक लड़की से बात करना बंद कर दिया और शादी से इनकार कर दिया. नाते -रिश्तेदार पंचायती भी की गयी, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा.
BREAKING NEWS
…शादी की बारी आते जवान ने दिया धोखा
सीआरपीएफ के जवान के झांसे में अपनी जिंदगी दावं पर लगायी -शादी से इनकार करने पर पीडि़त युवती ने दर्ज की शिकायत -महिला थाने की पुलिस उत्पीड़न कांड की जांच में जुटी संवाददाता, गोपालगंजसीआरपीएफ के एक जवान ने युवती से शादी का इकरार किया. परिजनों का शादी का भरोसा दिलाया. युवती को अपने प्यार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement