14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में विश्व विद्यालय शाखा खोलने की मांग

संवाददाता. गोपालगंजशहर के कमला राय महाविद्यालय प्रांगण में छात्रों की एक बैठक छात्र नेता सचिन कुमार सिंह की अध्यक्षता मंे हुई. बैठक में छात्रों ने स्नातक द्वितीय खंड परीक्षाफल में व्याप्त त्रुटी एवं गड़बड़ी का आरोप विवि प्रशसन पर लगाया. छात्र नेता सचिन कुमार सिंह ने कहा कि जेपी विवि के कुलपती छात्रों में भविष्य […]

संवाददाता. गोपालगंजशहर के कमला राय महाविद्यालय प्रांगण में छात्रों की एक बैठक छात्र नेता सचिन कुमार सिंह की अध्यक्षता मंे हुई. बैठक में छात्रों ने स्नातक द्वितीय खंड परीक्षाफल में व्याप्त त्रुटी एवं गड़बड़ी का आरोप विवि प्रशसन पर लगाया. छात्र नेता सचिन कुमार सिंह ने कहा कि जेपी विवि के कुलपती छात्रों में भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है तथा छात्र विरोधी है. द्वितीय खंड के छात्रों के परीक्षाफल में अनावश्यक रूप से गड़बड़ी की गयी है. जिसे छात्रों को काफी संख्या मंे प्रोन्नत की गयी है. बता दे कि स्नातक द्वितीय खंड का कॉपी जांच पून: कर प्रोन्नत छात्रों का परीक्षाफल प्रकाशन किया जाय. गोपालगंज जिले के छात्रों को विवि के गल्ती के कारण 120 किलोमीटर की दूरी तय कर विवि जाना पड़ता है. विवि में आने जाने में गोपालगंज जिले के छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ज्ञात हो कि सत्र 2014 पीजी सेकेण्ड समेस्टर के सैकड़ों छात्रों की परीक्षा ज्यादा दूरी होने तथा कुहासा पड़ने के कारण छूट गया. बैठक में छात्रों ने गोपालगंज जिले में विवि शाखा खोलने की मांग की. इस मौके पर छात्र नेता पिं्रस कुंवर, युवा नेता पियुष कुमार, वकील कुशवाहा, विपीन प्रसाद, रौबिन, अजय कुमार राकेश, रूपा कुमारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें