21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंगलैंड से आये डॉक्टरों ने रोटरी नेत्रालय का किया समीक्षा

कुचायकोट में बनाया जा रहा नेत्रालयगरीबों का नि:शुल्क होगा नेत्र का इलाजआम लोगों को भी अनुदान पर उपलब्ध होगा इलाजफोटो-33- कुचायकोट. प्रखंड के एनएच 28 के किनारे नवका टोले में बनाये जा रहे रोटरी क्लब की तरफ से नेत्रालय की समीक्षा करने इंगलैंड से डॉक्टरों की टीम पहुंची. डॉक्टरों की टीम ने निर्माण कार्य को […]

कुचायकोट में बनाया जा रहा नेत्रालयगरीबों का नि:शुल्क होगा नेत्र का इलाजआम लोगों को भी अनुदान पर उपलब्ध होगा इलाजफोटो-33- कुचायकोट. प्रखंड के एनएच 28 के किनारे नवका टोले में बनाये जा रहे रोटरी क्लब की तरफ से नेत्रालय की समीक्षा करने इंगलैंड से डॉक्टरों की टीम पहुंची. डॉक्टरों की टीम ने निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा की. समीक्षा में मार्च तक अस्पताल के निर्माण कार्य को पूरा कराने पर जोर दिया. इस अस्पताल की शुरुआत होने से जिले भर के गरीब लोगों को नि:शुल्क आंख का इलाज नयी तकनीक से होगा. सिर्फ मोतियाबिंद का ऑपरेशन ही नहीं बल्कि मुफ्त में लेंस भी लगाये जायेंगे. अस्पताल में आनेवाले हर रोगियों को अनुदान पर इलाज की व्यवस्था की जायेगी. अस्पताल को अगले वित्तीय वर्ष में देश को समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है. लगभग एक करोड़ की लागत से बन रहे अस्पताल को पूरी तरह से अत्याधुनिक बनाने का निर्णय लिया गया है. इस टीम के साथ लंदन से आये डॉ जॉन माइल्स, फौरा माइल्स, छपरा रोटरी क्लब के अध्यक्ष जीतन मसीह, डॉ एपी गौर, गोपालगंज रोटरी क्लब के अध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह, डॉ अभिषेक शेखर, हुगली रोटरी क्लब के हीरालाल यादव, मुर्सिदाबाद रोटरी क्लब के अध्यक्ष सबीर अहमद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें