गोपालगंज. शहर में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर नवागत इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने कंट्रोल के लिए शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ रविवार को बैठक की. बैठक के दौरान बढ़ती अपराध की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी. एक – एक लोगों से राय ली गयी कि इस पर लगाम कैसे कसा जाये. थानेदार ने लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की. शहर में बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आम लोगों को क्या करना चाहिए, इस पर भी पुलिस ने विस्तार से चर्चा की. ट्रैफिक के अलावा बैकों में सक्रिय लुटेरों से निबटने के लिए पुलिस को किस तरह से सूचना देंगे, इसकी भी जानकारी दी गयी. पुलिस को सबसे अधिक चिंता बेटियों के साथ हो रही छेड़खानी और सड़क छाप मजनुओं को लेकर थी. इस पर आम लोगों से राय लेकर शैक्षणिक संस्थान और उन सभी स्पॉट की सूची तैयार की गयी, जहां इनका आतंक है. नगर इंस्पेक्टर ने चोरी की घटनाओं पर भी शहर के लोगों से राय मांगी और पुलिस की मंशा उन्हें बतायी. लोगों को बताया गया कि पुलिस के नंबर पर एसएमएस, वाट्सएप पर भी घटना की सूचना भेज सकते हैं, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी. मौके पर ओमप्रकाश सिंह, वार्ड पार्षद सतेंद्र सिंह कुशवाहा, मुन्ना राज, तिलंगही नेता शंभु सिंह, बल्लू पांडेय, जदयू नेता ललन मांझी , अधिवक्ता ज्योति प्रकाश वर्णवाल आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने मांगा सहयोग
गोपालगंज. शहर में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर नवागत इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने कंट्रोल के लिए शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ रविवार को बैठक की. बैठक के दौरान बढ़ती अपराध की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी. एक – एक लोगों से राय ली गयी कि इस पर लगाम कैसे कसा जाये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement