गोपालगंज : कालाजार रोगियों को दवा का जानलेवा डोज दिया जा रहा है. टेबलेट के बदले उन्हें इंजेक्शन दिया जा रहा है. रोगी को दिये जाने वाले इंजेक्शन काफी खतरनाक हैं. कालाजार के रोगी को अंतिम दौर में (इंफोट्रेशिन ह्यबीह्ण) इंजेक्शन दिया जाता है.
Advertisement
कालाजार रोगी को दिया जा रहा जानलेवा डोज !
गोपालगंज : कालाजार रोगियों को दवा का जानलेवा डोज दिया जा रहा है. टेबलेट के बदले उन्हें इंजेक्शन दिया जा रहा है. रोगी को दिये जाने वाले इंजेक्शन काफी खतरनाक हैं. कालाजार के रोगी को अंतिम दौर में (इंफोट्रेशिन ह्यबीह्ण) इंजेक्शन दिया जाता है. शुरुआती दौर में रोगी को (मिल्टीफोशिन) टेबलेट दिया जाता है. लेकिन, […]
शुरुआती दौर में रोगी को (मिल्टीफोशिन) टेबलेट दिया जाता है. लेकिन, सदर अस्पताल में छह माह से यह टेबलेट नहीं है. टेबलेट के अभाव में रोगी को इंजेक्शन दिया जा रहा है. चिकित्सकों की मानें तो अंतिम दौर में दिये जाने वाले इंजेक्शन से रोगी को काफी नुकसान पहुंच सकता है. जिले में कालाजार के रोगी इन दिनों बढ़े हैं. कालाजार की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग सजग है. रोगी की पहचान कर अस्पताल में भरती कराया जा रहा है. लेकिन, उन्हें दवाएं सही तरीके से नहीं मिल पा रही हैं.
* इंजेक्शन से क्या होगा नुकसान
चिकित्सकों की माने तो कालाजार मरीजों को प्रथम दौर में (मिल्टीफोशिन) टेबलेट दिया जाता है. इसके बदले में (इंफोट्रेशिन बी) इंजेक्शन देने से रोगी के शरीर पर गंभीर असर पड़ता हैं. इंजेक्शन से खून की कमी (एनेमिया), ब्रेन हेमरेज, बीपी बढ़ने, किडनी पर असर सहित कई प्रकार के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका बनी रहती है. इस दवा का इस्तेमाल आखिरी दौर में किया जाना चाहिए.
* छह माह से नहीं मिल रहा टेबलेट
सदर अस्पताल में कालाजार वार्ड है और यहां कालाजार के रोगियों को भरती की जाती है. आज भी दो रोगी वार्ड में भरती हैं. उन्हें दवा के रूप में (मिल्टीफोशिन)टेबलेट देना है. यह टेबलेट पिछले छह माह से नहीं रहने के कारण रोगी परेशान है. लेकिन, टेबलेट नहीं रहने की वजह से उन्हें इंजेक्शन (इंफोट्रेशिन बी) दिया जा रहा है.
सदर अस्पताल में (मिल्टीफोशिन) टेबलेट नहीं आने के कारण कालाजार रोगियों को (इंफोट्रेशिन बी) इंजेक्शन दिया जाता हैं. इस इंजेक्शन से रोगी को किसी प्रकार का खतरा नहीं हैं. वैसे गुरुवार से इस इंजेक्शन को भी बंद कर दिया जायेगा. दूसरा इंजेक्शन कालाजार रोगी को दिया जायेगा. जिससे एक ही खुराक में कालाजार रोगी पूरी तरह से स्वास्थ्य हो जायेंगे
डॉ चंद्रिका साह, जिला मलेरिया पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement