Advertisement
53.79 हजार होंगे लाभान्वित
गोपालगंज : साइकिल योजना एक बार फिर छात्र-छात्राओं में नयी जान फूंकनेवाली है. गांव घर से निकाल कर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को आकर्षित कर चुकी इस योजना की राशि को विभाग जहां बांटने की तैयारी में है, वहीं जिले के 53 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं नये वर्ष में साइकिल से विद्यालय जायेंगे. कक्षा नौ के […]
गोपालगंज : साइकिल योजना एक बार फिर छात्र-छात्राओं में नयी जान फूंकनेवाली है. गांव घर से निकाल कर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को आकर्षित कर चुकी इस योजना की राशि को विभाग जहां बांटने की तैयारी में है, वहीं जिले के 53 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं नये वर्ष में साइकिल से विद्यालय जायेंगे.
कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं का सपना अब साकार होनेवाला है. साइकिल का लाभ विद्यालय में उनकी उपस्थिति बढ़ायेगा. फिलहाल इस योजना की राशि के वितरण की घोषणा से छात्र-छात्राओं में उत्सुकता है. राशि का वितरण 22 दिसंबर से होना है.
साइकिल योजना का लाभ कक्षा नौ में पढ़ रहे 53 हजार 793 छात्र-छात्राओं को मिलेगा. वहीं, 50 हजार 924 छात्राओं को पोशाक राशि वितरित की जायेगी. इसके लिए 19.84 करोड़ की राशि उप आवंटित की जा चुकी है. इसके बावजूद 271 छात्राओं के लिए अभी राशि की कमी है. अब भी जिले को प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रेषित की गयी सूची के अनुसार 6.77 लाख रुपये की और आवश्यकता है. फिलहाल इस राशि के वितरण की तैयारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement