11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान के लिए विस का घेराव करेगा शिक्षक संघ

22 को पटना में होगा आंदोलन फोटो न. 1 संवाददाता, फुलवरिया (ग्रामीण)वेतनमान के लिए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ विधानसभा का घेराव करेंगे. 22 दिसंबर को शिक्षक पटना में आंदोलन करेंगे. आंदोलन की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों ने तैयारी तेज कर दी है. प्रखंड मुख्यालय स्थित मिडिल स्कूल में शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया. […]

22 को पटना में होगा आंदोलन फोटो न. 1 संवाददाता, फुलवरिया (ग्रामीण)वेतनमान के लिए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ विधानसभा का घेराव करेंगे. 22 दिसंबर को शिक्षक पटना में आंदोलन करेंगे. आंदोलन की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों ने तैयारी तेज कर दी है. प्रखंड मुख्यालय स्थित मिडिल स्कूल में शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिला संयोजक राकेश भारती ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एकजुट होकर अपने हक की आवाज उठाएं. सरकार से अपनी मांग को लेकर अपील करें. उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षक एकजुट नहीं होंगे. सरकार उनकी एक नहीं सुनेगी. उन्होंने शिक्षकों से 22 दिसंबर को पटना में हुंकार भरने की अपील की. इस मौके पर धर्मवीर यादव, भगवान गुप्ता, जितेंद्र सिंह, जमशेद अली, उषा कुमारी, मना देवी, सुनीता देवी, नीलमणि शाही, विजय यादव, वशिष्ठ प्रसाद, हेमंत यादव, संजीव मिश्रा, आरती कुमारी आदि उपस्थित थे. सीआरसी प्रमुख की घोषणाशिक्षक सम्मेलन में प्रखंड इकाई के सीआरसी प्रमुख की घोषणा की गयी. साथ ही फुलवरिया प्रखंड इकाई का गठन किया गया. राजकुमार राम को प्रखंड अध्यक्ष, धर्मवीर यादव व भगवान गुप्ता को उपाध्यक्ष, जितेंद्र सिंह महासचिव, जमशेद अली, राधेश्याम यादव सचिव, राजा हुसैन कोषाध्यक्ष, उषा कुमारी महिला अध्यक्ष, मीना देवी, सुनीता देवी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं, विजयीपुर प्रखंड इकाई का भी गठन किया गया, जिसमें ब्रह्मचारी सत्यप्रकाश को अध्यक्ष, संग्राम सिंह, दुर्गा प्रसाद को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें