रमजीता में आयोजित रुद्र महायज्ञ से भक्ति में डूबा इलाका काशी व अयोध्या से आये विद्वानों के प्रवचन से भक्ति में डूबे लोगफोटों नं 19संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट प्रखंड के रमजीता स्थित बाबा कारतानाथ के दरबार में चल रहे रुद्र महायज्ञ से पूरा इलाका भक्ति में डूबा हुआ है. यहां काशी और अयोध्या से आये विद्वानों के प्रवचन से माहौल भक्ति मय हो गया है. भक्ति रस की वर्षा से लोग धन्य हो रहे हंै. अयोध्या से पहुंचीं अनुपम शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा कि मानव के लिए सेवा ही सबसे बडा धर्म है. सेवा से मनुष्य के सारे पापों का नाश हो जाता है. हर जीव में शक्ति का वास होता है. बिना शक्ति के शिव भी शव के सामन होते हैं. उन्होंने कहा कि आज हम अपने माता-पिता को ही भूल गये हैं. इसके कारण हमें दुर्गति झेलनी पड़ रही है. मां और पिता धरती के स्वयं ईश्वर हंै. उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. इस यज्ञ में नित्यानंद शास्त्री, मानस मधुकर, विकास शास्त्री का प्रवचन सुनने के लिए भीड़ उमड़ी रही. यज्ञ के आयोजन में विनय बाबा, पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय, रामाज्ञा यादव, ललन पंडित का सहयोग सराहनीय रहा.
BREAKING NEWS
जीव ही शिव का अंश है : अनुपम
रमजीता में आयोजित रुद्र महायज्ञ से भक्ति में डूबा इलाका काशी व अयोध्या से आये विद्वानों के प्रवचन से भक्ति में डूबे लोगफोटों नं 19संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट प्रखंड के रमजीता स्थित बाबा कारतानाथ के दरबार में चल रहे रुद्र महायज्ञ से पूरा इलाका भक्ति में डूबा हुआ है. यहां काशी और अयोध्या से आये विद्वानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement