29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी से जुड़ा है पशु तस्करों का नेटवर्क

हर चौराहे पर लगे है तस्करों के जासूसमोबाइल से दे रहे है पल-पल की सूचनासंवाददाता. पंचदेवरीपशु तस्करी का कारोबार इन दिनों चरम सीमा पर है. पुलिस भी इस पर अंकुश लगाने में अभी तक असफल साबित हुई है. यूपी सीमा से सटे झरही नहीं के आस-पास का इलाका इन दिनों तस्करों के लिये सुरक्षित जोन […]

हर चौराहे पर लगे है तस्करों के जासूसमोबाइल से दे रहे है पल-पल की सूचनासंवाददाता. पंचदेवरीपशु तस्करी का कारोबार इन दिनों चरम सीमा पर है. पुलिस भी इस पर अंकुश लगाने में अभी तक असफल साबित हुई है. यूपी सीमा से सटे झरही नहीं के आस-पास का इलाका इन दिनों तस्करों के लिये सुरक्षित जोन बन हुआ है. हालांकि कुछ दिनों पहले कटेया से सटे यूपी और बिहार की सीमा पर स्थित बनकटा बाजार से जुड़े कई मार्ग पशु तस्करों के लिये सुरक्षित मार्ग बने हुए थे. इन्हीं रास्तों से तस्कर अपनी गाडि़यों को असानी से सीमा पार करा देते थे. लेकिन जब कटेया पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों मे अपनी गश्त बढ़ दी. तो तस्करों ने भी अपना रूट दिया. अब जबरजस्त प्लानिंग के तहत इस कार्य को संचालित किया जा रहा है. प्रत्येक चौक चौराहे पर तस्करों के जासूस लगा दिये है. जो पल-पल की सूचना उन्हें दे रहे है. उनके इशारे पर ही तस्करों की गाडि़यां सीमा पार कर रही है. प्रत्येक दिन रास्ते बदल- बदल कर गाडि़यां को सीमा पार कराया जा रहा है. सूत्रों की माने तो इलाके को इन दिनों झरही नदी के आस पास के इलाके को इन दिनों सुरक्षित जोन बना लिया है. जासूस की सूचना पर इन्हीं क्षेत्रों से तस्करों की गाडि़यों को पास कराया जा रहा है. क्या कहते है अधिकारीमुझे भी इसकी सूचना मिली है कि झरही नदी के पास से तस्करों की गाडि़यां प्रवेश कर रही है. उस इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ दी गयी है. हर संभव पशु तस्कर को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. महेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, कटेया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें