केसीसी में समय पर लेन देन से चार फीसदी का ब्याज पैक्स की आमसभा में किसानों को दी गयी योजना की जानकारी फोटो न. 14-ढोढवलिया पैक्स की बैठक में को-ऑपरेटिव अध्यक्ष व सदस्य.संवाददाता, कुचायकोट पैक्स किसानों को समृद्ध बनाने के लिए बेहतर काम करेगी. किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने से लेकर उनकी उपज की सरकारी मूल्य भी देने का काम करेगी. उन्हें महाजनों के कर्ज से उबारने के लिए भी बेहतर प्रयास करेगी. ये बातें ढोढवलिया पैक्स की फुलवरिया स्थित गोदाम पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने कहीं. उन्होंने कहा कि केसीसी किसान लेकर घर न बैठे. समय पर लेन-देन जारी रहने पर महज चार फीसदी ही ब्याज उपलब्ध होगा. वैसे 12 फीसदी केसीसी पर लगता है. आप अगर ध्यान देंगे तो निश्चित तौर पर कम ब्याज पर खेती की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि पैक्स किसानों को प्रशिक्षण से लेकर हर व्यवस्था को देने का काम करेगी. आम भावना से हटते हुए पैक्स किसानों की समृद्धि के लिए एक बेहतर साधन होगी. जो पैसा आप अन्य बैंकों में जमा करते हैं वह जिले से बाहर चला जाता है, जबकि को-ऑपरेटिव बैंक के पैसे से जिले का विकास होता है. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष मारर्कंडेय राय शर्मा, बीसीओ विशाल आनंद, कामेश्वर तिवारी, राम नारायण सिंह, अजय पांडेय, पुष्पा देवी, मंजु देवी, सुगांती देवी, राजेश पांडेय, पूर्व मुखिया धर्मनाथ खां आदि ने संबोधित किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष अशोक पांडेय ने की.
BREAKING NEWS
पैक्स बनायेगी किसानों को समृद्ध : महेश
केसीसी में समय पर लेन देन से चार फीसदी का ब्याज पैक्स की आमसभा में किसानों को दी गयी योजना की जानकारी फोटो न. 14-ढोढवलिया पैक्स की बैठक में को-ऑपरेटिव अध्यक्ष व सदस्य.संवाददाता, कुचायकोट पैक्स किसानों को समृद्ध बनाने के लिए बेहतर काम करेगी. किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने से लेकर उनकी उपज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement