फुलवरिया : विभाग के निर्देशानुसार शिक्षा समिति के गठन को लेकर प्रखंड स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, राजपुर खाप परिसर में सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समाजसेवी सुरेंद्र राय ने की. बैठक में सर्वसम्मति से सभी ग्रामीणों द्वारा सचिव पद के लिए सीमा देवी व अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र राय को चुना गया.
पूर्व अध्यक्ष राम सुधीर चौहान अनुपस्थित रहे. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. धीरे धीरे महिलाओं द्वारा यह प्रश्न उठाये जाने लगे कि बिना सूचना के प्रधानाध्यापिका क्यों गायब है? बच्चों का एमडीएम क्यों बंद है? जब इसके बारे में उनलोगों को सही जानकारी मिली, तो एकाएक बैठक के बाद एमडीएम व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका के प्रभार को ले विद्यालय परिसर में हंगामा शुरू हो गया, जो घंटों चलता रहा.
इससे पठन-पाठन बाधित रहा. ग्रामीणों ने कहा कि लगातार चौथी बार हंगामा किया गया. फिर भी विभाग को कोई परवाह नहीं. विभाग के पास क ोई नियम नहीं है. केवल कागज में नियम है. मौके पर भाजपा युवा मोाचा के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, मत्स्यजीवी मंच के प्रखंड अध्यक्ष रामाशंकर साहनी, महातम साहनी, सीताराम पाल, जानकी पाल, नेउर चौधरी, संतरा देवी, नयना देवी, संयोगा देवी सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे.