11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 28: तीन दिनों से लगा है महाजाम

गोपालगंज : इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर पर महाजाम का सिलसिला लगातार होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. पिछले 72 घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग के जाम के कारण सैकड़ों ट्रक व दूर प्रदेश जानेवाली प्राइवेट गाड़ियां फंसी हुईं हैं. तेज धूप व तेज बारिश जजर्र एनएच के जाम का कारण बना है. वहीं हजारों […]

गोपालगंज : इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर पर महाजाम का सिलसिला लगातार होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. पिछले 72 घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग के जाम के कारण सैकड़ों ट्रक व दूर प्रदेश जानेवाली प्राइवेट गाड़ियां फंसी हुईं हैं.

तेज धूप व तेज बारिश जजर्र एनएच के जाम का कारण बना है. वहीं हजारों ट्रक चालक ,सहायक चालक, व्यापारी व यात्री भूख प्यास से तड़प रहे है .छत्तीसगढ़ के ट्रक ड्राइवर दिलीप साह बताते हैं कि पैसा भी अब नहीं है. महाजाम से उत्पन्न स्थिति भयावह होती जा रही है.

सड़क की जजर्र स्थिति ने महाजाम का रूप ले लिया . स्थिति यही रही तो मॉनसून आते ही एनएच की स्थिति और खराब होगी. हो सकती है कि यह अंतरराष्ट्रीय सड़क ही बंद हो जायेगी. इसी के साथ असम से लेकर दिल्ली तक का संपर्क भंग होगा. मॉनसून की पहली ही बारिश में कोइनी दरगाह के पास खईनुमा दलदल बन चुका है.

सोनबरसा से बथनाकुटी तक के करीब 40 किमी की सड़क की जजर्रता की गंभीरता को देखते हुए एनएचआइ ने इसकी मरम्मत का जिम्मा दक्षिण भारत के ठेकेदार को मई माह में दिया तथा मई माह में ही कार्य करना था,परंतु अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पायी. 40 किमी तक फैले जजर्र एनएच 28 के मरम्मत कार्य के ढीलापन पर कड़े रुख अख्तियार कर डीएम साहब ने सख्त कार्रवाई करते हुए संवेदक को गिरफ्तार कराया.

उनकी सख्ती इस वजह से थी कि महाजाम व संपर्क भंग जैसी घटना न घट सके. डीएम साहब की सख्ती भी काम न आयी और जिसका डर था वही हुआ. मॉनसून की पहली ही बारिश में कोइनी दरगाह के पास दलदल बन चुका है. वहां सड़क करीब तीन फुट धंस चुकी है, जिससे बड़े वाहन का का चक्का जाते ही फंस जाता है. ठीक ऐसी ही स्थिति सासामुसा सिनेमा हाल दाहापुल ,सिपाया पश्चिम ढाला डायवर्सन ,छवही ,देवापुर पश्चिम टोला गुडू सिंह के मकान के पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें