गोपालगंज : महेंद्र महिला कॉलेज कैंपस में इंटर के नामांकन फॉर्म के लिए पहुंचे छात्रों ने जैसे ही कॉलेज परिसर में देखा कि धूम्रपान करते तो छात्र प्राचार्य से उलझ गये.
छात्रों ने धूम्रपान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया तथा कुलपति को आवेदन भेज कर कहा है कि कॉलेज के 200 मीटर के भीतर तंबाकू गुटखा सिगरेट बेचना वजिर्त है.
ऐसे में कॉलेज कैंपस में धूम्रपान करना कानून का उल्लंघन है. छात्रों ने कहा कि सब्सिडी की परीक्षा के दौरान भी कुछ ऐसा ही किया गया था, जिसमें छात्र ब्यूटी कुमारी ,बिछू कु मारी ,चांदनी कुमारी ,निलोकर शाही आदि ने इस मामले क ो गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की मांग की है.
वहीं प्राचार्य डॉ मधु प्रभा सिंह ने कहा है कि सुनियोजित तरीके से मुझ पर तरह तरह के अनर्गल आरोप लगा कर बदनाम किया जा रहा है, ताकि मैं उनके दबाव में आकर उनके अनुरूप नामांकन से लेकर हर कार्य को करता रहूं.